Monday, September 16, 2019

हिंदी दिवस


हिंदी दिवस 

एक भाव के शब्द अनेक
हर शब्दों में भाव अनेक
यह अंत आकाश के जैसी है
जिसमे, स्वर्ण शब्द हैं भरे अनेक

भारत को एक बनाती है,
ना धर्मों में बट जाती है
हिन्दू-मुस्लिम सबकी भाषा
यह, माँ बोली कहलाती है

मेरी माँ बोली ही उत्तम है
भाषाओं में सर्वोत्तम है
भारत माँ के माथे की बिंदी है
भारत की भाषा हिंदी है

No comments:

Post a Comment

कुछ यूँ ही से चलते-चलते

कुछ यूँ ही से चलते-चलते  महत्त्व  ज़िंदगी की राह पे थी धूप जब भी लग रही,   मैं पिता का हाथ थामे, परछाँव में चलता गया,   बेखौफ़ निडर साहसी मै...